Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेश की एकता,अखंडता व संविधान बचाने का चुनाव है :लल्लू

देश की एकता,अखंडता व संविधान बचाने का चुनाव है :लल्लू

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
इण्डिया महागठबंधन से लोकसभा देवरिया से प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष /पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू आज तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के परसौना,मथौली, करनपट्टी, पथरवा,माधोपुर खुर्द, गोड़ईता,मंझरिया,मोखन, मुन्नीपट्टी सहित दर्जनों गांवों में भ्रमण,जनसंपर्क एवं जनसंवाद किया।
इस दौरान अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सत्तासीन जनप्रतिनिधियो ने तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है जिसके कारण यह क्षेत्र विकास से पूरा अछूता है इस क्षेत्र में ना कोई उद्योग धंधा है ना कृषि के संसाधन जिस कारण युवा,किसान सहित आमजन हताश और परेशान है इस क्षेत्र के बांधो की हालत जर्जर है जिस कारण क्षेत्र के लोग हर साल भयंकर बाढ़ की विभीषिका झेलते है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष/पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा की यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है यह देश की एकता,अखंडता,और संविधान बचाने का चुनाव है भाजपा की सरकार और इनके नेता झूठ की पराकाष्ठा पार कर दिए है और झूठे विकास की बात कर अपनी पीठ थपथपाते है अब इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है आने वाला समय इण्डिया गठबंधन का है।
इस दौरान प्रभारी लोकसभा अशोक कुशवाहा,लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मधुश्याम राय,पूर्व ब्लाक प्रमुख उदयनारायण गुप्ता,राजेश यादव, धुआं सिंह,राजन यादव, बी एन सिंह कुशवाहा, अरविन्द यादव,लालमन यादव,मान सिंह चौहान आदिलोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments