December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ये सरकार किसान विरोधी है, केवल कॉरपोरेट के लिए बनी है : अजय राय

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित जूनियर हाई स्कूल मैदान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित किसान स्वाभिमान एवं सद्भावना महासम्मेलन को सम्बोधित करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। ये सरकारें केवल कॉरपोरेट के लिए बनी है।
उन्होंने कहा कि संभल में जो हुआ है। वह सरकार की नफरत की राजनीति का नतीजा है। इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।
संभल जाने के सवाल पर श्री राय ने कहा कि डंके की चोट पर मैं जाऊंगा मुझे कोई रोक नहीं पाएगा।
अपना डेलिगेशन लेकर सोमवार को संभल की ओर कूच करेंगे।
किसान स्वाभिमान एवं सद्भावना सम्मेलन में कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे ने कांग्रेस के किसान हितैषी विचारों व कांग्रेस सरकारों द्वारा किसान हितों में किये गए कार्यों को विस्तारपूर्वक रखा।
कार्यक्रम में किसानों की समसामयिक समस्याओं पर भी विस्तृत परिचर्चा हुई। वर्तमान में भाजपा सरकार किस प्रकार किसानों को प्रताड़ित कर रही है? डीएपी खाद की किल्लत व एमएसपी की तकलीफ जैसी समस्याओं से देश-प्रदेश के अन्नदाता कैसे जूझ रहे हैं? आदि बिंदुओं को जनता के बीच रखा।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल व प्रदेश उपाध्यक्षगण विश्वविजय सिंह, केशव चंद यादव तथा आलोक प्रसाद हजारों हजारों कांग्रेसजन एवं किसानबन्धु अपने ट्रैक्टर के साथ उपस्थित रहे।