
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर, मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबन्धक इण्डियन बैंक रवीन्द्र सिंह ने अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक अमित गौरव ने निदेशक आरसेटी रीति कुमारी की उपस्थिति में 35 प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षणार्थियो को ब्यूटी पार्लर को एक बड़े व्यवसाय के रूप में अपनाकर अपना और अपने परिवार का भविष्य बना सकते है। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियो कों स्वावलम्बी बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा पूरे मनोयोग के साथ अपना व्यवसाय शुरू कर दूसरो को भी अपने पैरो पर खड़े होने में मदद करें। अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा स्वरोजगार प्रारम्भ करने की दिशा में बैंको के माध्यम से आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षाणार्थियों को ऋण दिलाने का आश्वासन दिया गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस