महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक पुलिस ने बुधवार को सीमावर्ती गांव रेहरा के समीप तस्करी की तेरह बोरी लावारिस यूरिया खाद बरामद कर अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया।
भारत नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए दिये गए निर्देश के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार,हेड कांस्टेबल संतोष कुमार यादव, कांस्टेबल अनिल कुमार द्वारा सीमावर्ती गांव रेहरा के समीप एसएसबी रोड़ पर निर्माणाधीन पुलिया से तस्करी की तेरह बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के बाद कस्टम अधिनियम में कार्रवाई करते हुए कस्टम कार्यालय रवाना कर दिया गया।
थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि तेरह बोरी यूरिया खाद बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के बाद कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम