Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की मनाई गयी तीसरी पुण्यतिथि

धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की मनाई गयी तीसरी पुण्यतिथि

कपरवार /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अर्जुन सिंह के नेतृत्व में कपरवार मे मनाई गई।इस अवसर पर अर्जुन सिंह ने कहा कि “नेता जी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विचारधारा, संघर्ष और समाजवाद के प्रति समर्पण आज भी हम सबके दिलों में जीवित है।”कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में अनील गोस्वामी, कमलेश सिंह, पवन तिवारी, बासदेव राजभर, बबलू सिंह,श्रीराम सिंह, राजकुमार बारी,नथई कुशवाहा, शिवनाथ चौहान, सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि मुलायम सिंह यादव के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में समानता और न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments