Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधनतेरस की रात चोरों का तांडव: एक ही गांव के तीन घरों...

धनतेरस की रात चोरों का तांडव: एक ही गांव के तीन घरों में सेंध, नकदी और जेवरात पर हाथ साफ

परशुरामपुर/बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। धनतेरस की रात जहां लोग खुशियों की तैयारी में जुटे थे, वहीं नागपुर कुंवर गांव में चोरों ने तीन घरों में चोरी कर सनसनी फैला दी। चोरों ने जेवरात और नकदी चोरी कर ग्रामीणों में दहशत फैला दी है।

पहली वारदात गुरु प्रसाद के घर में हुई, जहां खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने सोने की चेन, झुमकी, अंगूठी और 8 हजार रुपये नकद चुरा लिए। दूसरी चोरी हृदय राम के घर में हुई, जहां दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये उड़ा लिए।

तीसरी वारदात श्रीराम वर्मा के घर में हुई। चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे और अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण व 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।

थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों मामलों की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments