July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चोरो ने पूर्व प्रधान सहित 2 घरों को बनाया निशाना

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)l थाना रामनगर चौकी महादेवा क्षेत्र में बेखौफ चोरो ने शनिवार रात पूर्व प्रधान समेत दो घरों को निशाना बनायाl भैरमपुर पूर्व प्रधान वारिस के घर छत के रास्ते घर में घुसकर 27 हजार सहित लाखों के जेवरात चोरी कर ले गएl वहीं दूसरी घटना में आहट सुन चोर मौक से भाग निकलेl घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी हैl पर अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सकाl क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने क्षेत्रवासियों के दिल में दहशत का माहौल बना दिया हैl जिससे काफी लोग डरे और सहमे हुए हैंl

इस विषय में जानकारी लेने के लिए जब थानाध्यक्ष रामनगर कई बार फोन किया गया, परंतु उनका फोन रिसीव नहीं हुआl