December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छत के रास्ते घर मे घुसकर चोरों ने की चार लाख से अधिक की चोरी

चार लाख से अधिक का जेवर व 8 हजार रुपये नगद चुराए

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) कोतवाली क्षेत्र के मधवापुर में चोरों ने बीती रात छत के रास्ते घर मे घुसकर चार लाख रुपये से अधिक के गहने व घर मे रखा आठ हजार रुपये नगद चुराकर भाग गए।इसकी जानकारी घरवालों को सुबह जागने पर हुई तो शोर मचाने लगे। इसकी लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को घर वालों ने दी।
क्षेत्र के मधवापुर निवासी विकास यादव पुत्र स्वर्गीय श्यामदेव यादव के घर अज्ञात चोरों ने बीती रात करीब एक बजे घर के छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते नीचे कमरे में उतरकर बक्से में रखा एक हार सेट,झुमका,पायल,नथिया ,चांदी का करधन व सोने की अंगूठी सहित करीब चार लाख रुपये के गहने व आठ हजार रुपये नगद मकान के छत पर बक्से को ले जाकर ताला तोड़कर चुरा ले गए।हालांकि घर के लोगों का कहना है कि उस समय हम समझे कि नील गाय आई होगी। सुबह उठने पर परिजनों को चोरी की जानकारी हुई। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से देने के बाद मौके पर पुलिस गई थी।