October 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान पार कर दिया

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रोफेसर कालोनी स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। यही नहीं, जाते-जाते चोरों ने नया ताला भी लगा दिया, ताकि किसी को चोरी का शक न हो। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस को दिये तहरीर में प्रोफेसर कालोनी निवासी वीर बहादुर यादव पुत्र स्व. हरिहर यादव ने बताया है कि वह मूल रूप से सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बसरिखापुर सीसोटार के रहने वाले है। मां की तबीयत खराब थी, लिहाजा प्रोफेसर कालोनी स्थित मकान में ताला बन्द कर तीन जून को अपने गाँव चला गया। गुरुवार की सुबह वापस आया तो मेरे मकान में दूसरा ताला लगा था। ताला तोड़ कर अन्दर गया तो मेरे घर में सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित के मुताबिक, चोरों ने 500 ग्राम का तीन पाजेब, चेन, एक भर का लॉकेट, दो झुमका, आयरन, बाली, टप्स, झाला, 6 अंगूठी, सोने की मोती आठ पीस, नथिया, मंगटीका, हार, मंगल सूत्र पर चोरों ने हाथ साफ किया है। पीड़ित को संदेह है कि किसी जानकार व्यक्ति ने मेरे घर में चोरी करके बाहर से दूसरा ताला लगा कर चला गया, जिससे किसी को चोरी होने की शंका न हो सकें।