July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक ही गांव में चार जगह चोरो ने बोला धावा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम हसुआपारा में चोरों ने चार घरों को अपना निशाना बनाया,जिसमें चोर तीन घरों में चोरी करने में कामयाब रहे, चौथे घर चोरी में चोरों ने ताला काटकर जैसे ही प्रवेश किया आहत पाकर घर वाले जग गए और चोर भाग निकलने में कामयाब रहे।भागने के दौरान चोरो की एक मोबाइल और एक पेंट मौके पर छूट गया। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एक साथ तहरीर थाना पयागपुर में दिया गया है,
केस 1 कलीमून पत्नी रमजान के घर का छप्पर काटकर चोर घर में घुसे जहां से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करने में सफल रहे , वही दूसरी तरह उसी रात ननके के घर ताला तोड़कर चोर घुसे जहां मोबाइल टॉर्च कपड़ा 5,000 नगद चोरी करने में सफल रहे,बगल में ही ननके के भाई मोनू के घर से सोने चांदी के जेवरात तथा 3500 रुपये नगद ले जाने में कामयाब रहे,
गांव से कुछ दूर पर एक पुरवा पर पप्पू के यहाँ घर का ताला काटकर चोर घर में प्रवेश किया तब तक घर के लोग जग गए जिससे चोर भागने में सफल रहे, भागते समय चोर की मोबाइल तथा पेंट मौके पर छूट गया, जिसे पुलिस को सौंपा गया है। चोरों के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल है, सभी लोगों ने इस संबंध में सामूहिक प्रार्थना पत्र थाने पर दिया है, इस सन्दर्भ में जब थानाध्यक्ष पयागपुर श्याम देव से बात की गई तो उन्होंने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।