July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सटर तोड़कर आभूषण तथा साड़ी पर हाथ साफ किए चोर

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भातकोल बाजार में बृहस्पतिवार की रात एक आभूषण की दुकान का सटर तोड़कर चाँदी के आभूषण तथा साड़ी चोर उठा ले गए, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गयी।
कोतवाली क्षेत्र के सोफिगंज गाँव निवासी इंद्रजीत वर्मा की आभूषण तथा साड़ी की दुकान भातकोल बाजार में है, रोज की भांति दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। शुक्रवार की सुबह किसी ने सूचना दिया कि आपके दुकान का शटर टूटा हुआ है, मौके पर पहुंचे दुकानदार ने देखा की शटर टूटा हुआ है दुकानदार ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी ने सटर को खोल कर अंदर गये तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है और कुछ साड़ियां बगल की खाली जमीन में पड़ी हुई है इंद्रजीत ने बताया कि लगभग 10 हजार का चाँदी का आभूषण तथा साड़ी गायब हुई हैं। चोरी की घटना को लेकर जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम एवं पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय विक्रम सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया और बताया कि जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।