सोहनपुर बजार के सोहनपुर बनकटा मार्ग स्थित बन्द मकान का चोरों ने ताला तोड़ा : आचार संहिता बे–असर - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सोहनपुर बजार के सोहनपुर बनकटा मार्ग स्थित बन्द मकान का चोरों ने ताला तोड़ा : आचार संहिता बे–असर

भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

प्राप्त समाचार के मुताबिक भटनी नगर निगम से रिटायर हो कर आए सरकारी सेवक रहे बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम एकडंगा पंडित निवासी अशोक पांडेय के सोहनपुर बजार में सोहनपुर बनकटा मार्ग स्थित बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर के अंदर रक्खा बक्सा अलमारी आदि को तोड़कर अन्य सामान तीतर बितर कर दिया है। इसकी सूचना मकान मालिक को तब लगी जब विगत तीन रोज पूर्व आने के बाद पुनः अपने मकान पर आए वहीं तीन रोज पूर्व तक सब ठीक ठाक ही रहा है जबकि 9 अप्रैल की शाम 5:00 बजे अपने मकान पर जब पहुंचे तो मकान का ताला टूटा हुआ देख कर वे दंग रह गए। वही मकान मालिक की चीख पुकार को सुन कर आस-पड़ोस के लोग वहां मौके पर एकत्र हो गए जो कि इस घटना को देखकर आसपास के लोग में तरह तरह के चर्चा के बीच पुलिसिया सख्ती को ले कर सवाल उठने लगे की एक तरफ तो चुनाव आचार संहिता लागू है जिसमें अमूमन पुलिस अलर्ट मोड में रहती है जहां पैरा मिलिट्री फोर्स स्थानीय पुलिस निरंतर पैदल मार्च कर रही है वहीं आचार संहिता एवं पैरा मिलिट्री फोर्स के क्षेत्र में मौजूदगी के बीच ही इस तरह से चोरी की घटनाओं को निरंतर अंजाम दिया जा रहा है। फिर चुनाव कैसे शान्ति पूर्ण तरीके से संपन्न होंगे।
बताते चलें कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान रामपुर बुजुर्ग पुलिस चौकी के आसपास एक बन्द मकान में ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी बक्से आदि तोड़ दिए थे। जबकि इसके पूर्व रामपुर बुजुर्ग पुलिस चौकी के ठीक सामने ज्वेलरी के दुकान में नकाब लगाकर ज्वेलरी का सामान उड़ा लिया था, वही इंगुरी सराय ग्राम सभा में भी एक ही रात में चार बैटरियां चोरी कर एक टुल्लू पंप चोरी कर लिया था। जबकि अब 9 अप्रैल को यह घटना सोहनपुर बाजार में सामने आया है जिससे आम दुकानदार एवं भवन स्वामी सहित लोग अब निर्भय चोरों से भय खा रहे हैं। गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता को लेकर स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड में है।