महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जड़ार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के रसोई घर का फाटक तोड़ कर अज्ञात चोर चावल, गेहूं व वर्तन उठा ले गए। घटना मंगलवार के रात की है। इसकी जानकारी तब हुई, जब बुधवार की सुबह विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल विद्यालय में पहुंचे। सूचना पर ग्राम प्रधान सहित कई लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने बताया कि यह कारनामा गांव के कुछ पियक्कड़ों ने किया है। विद्यालय की बाउंड्री के अंदर शराब पीकर आए दिन हुड़दंग मचाया करते हैं। इन्हें रोकने की यदि कोई कोशिश करता है,तो उससे मार-पिट करने पर उतारू हो जाते हैं। जबकि यहां भिटौली थाना के पुलिस का कड़ा पहरा रहता है। रात हो या दिन हर समय पुलिस की गाड़ी गुजरती है। पर पुलिस की धौंस पियक्कड़ों के सामने बौना साबित हो रही है। लोग बताते हैं कि इस गांव के पूरब एक बागीचे में जुआरियों का अड्डा बना है। यहां दूर-दूर से जुआरी जुआ खेलने आते हैं। पुलिस देखते हुए भी अनजान बनी हुई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल व ग्राम प्रधान ढुनमुन प्रसाद ने बताया कि शराबियों से यह विद्यालय असुरक्षित हो गया है। विद्यालय का परिसर दारुबाजो का अड्डा बन गया है। न तो इन्हें कोई रोक पा रहा है और न ही पुलिस इन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। जिससे आए दिन कोई न कोई घटना घट रही है। उन्होंने
बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत