
खुखुन्दु/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया भंडारी में लगभग एक सप्ताह पूर्व एक घर में कुछ अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया और घर में रखा नगदी और कीमती गहने उठा ले गए हफ्तों बीतने के बाद भी इस संदर्भ में खुखुन्दू पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही के स्थान पर जांच की बात कह टाल मटोल कर रही है।
रमेश यादव पुत्र स्व यमुना यादव निवासी ग्राम परसिया भंडारी थाना खुखुन्दू जिला देवरिया गांव के उत्तर तरफ देवरिया सलेमपुर मुख्य मार्ग के किनारे रहमान फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के पास मकान बना कर रहते है । लगभग दश दिन पहले देर रात जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे । घर के सीढ़ी के रास्ते कुछ अज्ञात चोर घर में घुस गए और घर में सो रहे इनके लड़के के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और दूसरे कमरों का ताला तोड़ कमरे में रक्खे बॉक्स को उठा ले गए । घर के अंदर सो रहे लड़के को लघुशंका लगी तो दरवाजा खोलने की कोशिश किया तो दरवाजा बाहर से बंद था तब अपने पिता को फोन कर इसकी सूचना दी घर में घुसते ही सभी लोग अवाक रह गए और शोर करने लगे जिसपर कुछ ग्रामीण भी इनके घर आ गए सभी साथ मिलकर खोज बिन करने लगे तो घर से कुछ दूरी पर खेतों ने इधर_उधर बिखरा बॉक्स तो मिला लेकिन बॉक्स में से नगद रुपया और कीमती दस सेट गहना गायब था।
इसकी सूचना इन्होंने तत्काल 112 को दी और थाने पर दी मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल तो किया और मुझे सुबह थाने पर बुलाया गया सुबह जब मैं थाने पर अपनी तहरीर लेकर पहुंचा तो मेरे द्वारा लिखा हुआ तहरीर को पुलिस ने चेंज करने को बोला गया जिस पर मैंने कहने अनुसार दूसरा तहरीर भी दिया।
लेकिन दस दिन बीतने के बाद भी इस संदर्भ में पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई, पीड़ित द्वारा अपनी फरियाद लेकर क्षेत्राधिकारी सलेमपुर से मुलाकात की गई जिसपर क्षेत्राधिकारी द्वारा भी मुकदमा पंजीकृत करने का आश्वासन तो दिया गया लेकिन मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ।
More Stories
हल्की वारिश में ही गांव की सड़क हुई बदहाल बरसात पूर्व क्या जनप्रतिनिधि करेंगे खयाल
बस ने ई-रिक्शा में मारी ठोकर दो की मौत एक घायल
फरेंदा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित