बलिया( राष्ट्र की परम्परा )
गुरुवार कि देर रात एक घर में घुसकर चोर लाखों रुपया का समान चुरा ले गए।रात मे शौच करने उठे गृह स्वामी का बाहर से दरवाजा बंद था ।तब जाकर इसकी जानकारी हो सकी कि कुछ अनहोनी हुई हैं । उन्होंने फोन से अपने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी।सूचना पर पहुंचे पडोसियो ने देखा कि बाहर का दरवाजे की कुन्डी को बाहर से रसी से बाध दिया गया है।खोलकर जब अन्दर पहुंचे तो सारे कमरों मे बाहर से रसी से बांधकर मुख्य दरवाजे से ही बाहर आसानी से निकल गये ।इसके बाद पुलिस को सुबह सूचना दी गई।
बता दें कि विनय कुमार सिंह रिटायर फौजी है।परिवार के लोग दो अलग अलग कमरे में सो रहे थे,देर रात पिछे से छत के सहारे चोर सिढी के रास्ते घुसकर दोनों कमरों को बाहर से बन्द कर दिए।अन्य कमरों में रखा अलमारी खोलकर उसमें रखा सारा सामान जिसमें सोने का अंगुठी,कंगन तथा चेन के साथ साथ तीन,चार अटैची जिसमें किमती कपड़े व जमीन सम्बन्धित कागजात भी लेते गए।इसकी सूचना गृहस्वामी विनय सिंह ने थाने पर दिया है।पीड़ित की मानें तो इसके पूर्व भी चोर उनके घर में घुस कर चोरी का प्रयास कर चुके हैं।शुक्रवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह अपने दलबल के साथ पहुंचे ही थे कि उसी वक्त फोरेंसिक टीम भी पहुच कर मौका मुआयना किया। बता दे की नए साल के पहले दिन चोरों ने पूर्वांचल बैंक पचखोरा के ताला काट कर कैश बॉक्स तक पहुंचने में कामयाब हो गए थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से वह घटना को अंजाम नहीं दे पाए। अभी पुलिस उसे सुलझाने में ही लगी थी की दूसरी ओर गुरुवार की रात्रि में चोरों ने कस्बे में एक मकान को खगाल कर पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन