March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिक्षामित्रों के हित के लिये सड़क से सदन तक होगा संघर्ष: शिव श्याम मिश्र

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पंचायत सभागार में रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक हुई , बैठक में शिक्षामित्रों की समस्याओं के निदान और संघर्ष के लिए रूपरेखा बनाई गई।
जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बहराइच की अति आवश्यक बैठक प्रांतिय प्रवक्ता के निर्देशानुसार आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षामित्र अपने बच्चों के भोजन वस्त्र और पढ़ाई के खर्चे का वहन नहीं कर पाने के कारण अवसाद में हैं, और मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं, प्रांतिय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश का शिक्षामित्र एकजुट है और अपने हित की रक्षार्थ सड़क से सदन तक संघर्ष करने को संकल्प वृद्ध है।
प्रांतिय प्रवक्ता ने कहा कि 18 नवंबर को सरकार के साथ हुए लिखित समझौते पर सरकार को आगे बढ़कर शिक्षामित्रो की समस्या का त्वरित समाधान करना चाहिए अब शिक्षा मित्र कमेटी कमेटी नहीं खेलेगा और यदि सरकार कमेटी कमेटी खेलेगी तो शिक्षामित्र नवंबर में विधानसभा का घेराव करने का काम करेंगे मंच व बैठक का संचालन हुजूरपुर के ब्लाक अध्यक्ष गिरीश चन्द्र जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर राघवेन्द्र सिंह,सुरेश यादव, दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप अवस्थी, रिजवान अली, तृप्ति सिंह, विनोद यादव, इबरार अहमद, हितेश मिश्रा, राधेश्याम वर्मा, पूनम तिवारी,नीलम यादव, राम सरन मौर्य, अली अहमद, बीर भाष्कर सहित सैकड़ों शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।