Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेश17 से होगा अनिश्चितकालीन धरना- विजय

17 से होगा अनिश्चितकालीन धरना- विजय

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l बरहज विधानसभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं ने गोपवापार, धौला पंडित, भरहा, डेईडीहा मार्ग को लेकर 48 घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी सड़क मरम्मत का कार्य शुरू न होने पर बरछौली गांव से नदुआ गांव तक पद यात्रा निकाल कर सांकेतिक प्रदर्शन कियाl
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सपा नेता विजय रावत ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ घोषणा की सरकार हैl इस सरकार मे विकास का कोई काम नहीं होने वालाl भाजपा ने जनता को झुठे सपने दिखा कर सरकार बनाई जिसकी देने हैं कि भाजपा सरकार मे विकास का कोई काम नहीं हो रहा बस घोषणाए हो रही हैंl
रावत ने कहा की गोपवापार डेईडीहा मार्ग को लेकर पन्द्रह दिन लगातार धरना दिया और अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एक हप्ते के अन्दर काम चालू हो जाएगाl लेकिन भाजपा सरकार का पिछला पांच साल और इस साल का एक वर्ष का कार्यकाल बीत गया और इन सड़कों पर कोई काम नहीं हुआl मैंने 48 घंटे का समय पीडब्लूडी को दिया था लेकिन अभी तक कोई काम चालू नहीं हुआl जिसको लेकर 17 मार्च से डेईडिहा चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना देने का काम करुंगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी पीडब्लूडी व प्रशासन की होगीl
इस दौरान मुख्य रूप से विशाल, गांगुली, राहुल सूरज, अंकित, नवीन, धीरज, अभिषेक, आशीष, पृथ्वी, बिट्टू, छोटे, राहुल, अमित यादव, सुरेश शर्मा अनिश शर्मा, सुनील सिंह, लालमन यादव, सुरेश कुमार, दिलीप सिंह, अनिल कुमार, अजित कुमार, विकास यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहेl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments