समाजशास्त्र विभाग के अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के ब्रोशर का कुलपति ने किया रिलीज़
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती वर्ष में समाजशास्त्र विभाग में आईसीएसएसआर अनुदानित एवं इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसाइटी, नई दिल्ली के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन आगामी 21 एवं 22 मार्च 2025 को होगा, जिसमें कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विषय विशेषज्ञ सम्मिलित होंगें। भारतीय ज्ञान परंपरा में समाजशास्त्रीय विमर्श विषय पर आयोजित सम्मलेन का ब्रोशर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने रिलीज़ किया।
ब्रोशर रिलीज़ करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत भारतीय ज्ञान परम्परा के महत्व को रेखांकित किया गया है, जो भारत के सनातन ज्ञान एवं विचारों के समृद्ध आलोक में निर्मित की गयी है। समाजशास्त्र विभाग में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भारतीय ज्ञान परम्परा के समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण पर विमर्श से निश्चित ही इस विषय का संवर्धन होगा और नई पीढ़ी का हमारी ज्ञान व्यवस्था के प्रति गंभीरता से ध्यान आकृष्ट होगा।
समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनुराग द्विवेदी ने कांफ्रेंस के सम्बन्ध में बताया कि इसका उद्देश्य क्षेत्रीय से वैश्विक स्तर तक भारतीय समाजशास्त्र के विकास में योगदान देने के लिए एक प्रभावी आधार प्रदान करना है। समाजशास्त्रियों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को भारतीय समाजशास्त्र पाठ्य-सामग्री, विषय-वस्तु और शिक्षण-शास्त्र के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास होगा।
कॉन्फ्रेंस के समन्वयक डॉ. मनीष पांडेय ने बताया कि दो दिनों में उद्घाटन और समापन के साथ दो प्लेनरी, एक सिम्पोज़ियम एवं छह तकनीकी सत्रों का आयोजना होगा। इस संगोष्ठी में इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसाइटी के चार रिसर्च कमेटी का भी सहयोग मिला है। जिससे संबंधित थीम पर भी चर्चा होगी।इसमें सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के संबंधित एजेंडे को भी जोड़ा गया है।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष प्रो. संगीता पांडेय एवं डॉ. दीपेंद्र मोहन सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार