December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर घाट पर होगी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

गोरखपुर / (राष्ट्र की परम्परा)। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गीडा राप्ती केंपियरगंज के घाट पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है सिविल पुलिस पीएसी एनडीआरएफ गोताखोरों को लगाया गया है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर किया है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि घाटों पर लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी घाटों पर पुलिस बल के अलावा एनडीआरएफ गोताखोरों को अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई है जो लगने वाले मेले में अपना अहम योगदान देगे। घाटों पर हजारों की संख्या में स्नान करने पहुंचेंगे
संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके साथ ही कल ही चंद्रग्रहण भी लग रहा है, ऐसे में यह संख्या और बढ़ सकती है।