November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्विद्यालय परिसर में रेहड़ी पटरी दुकानदारों का होगा सर्वेक्षण – हिन्दू महासभा

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में रेहड़ी पटरी पर रोजगार करने वाले दुकानदारों का सर्वेक्षण करवाया जायेगा। सर्वेक्षण का दायित्व हिन्दू महासभा द्वारा स्थापित रेहड़ी पटरी दुकानदारों के हित में गठित ” मेट्रो रेहड़ी पटरी दुकानदार कल्याण संगठन ” द्वारा होगा।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि मुख्य परिसर में सैकड़ों रेहड़ी पटरी दुकानदार कई वर्षों से रोजगार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। वर्तमान में पुलिस की मिलीभगत से नए नए रेहड़ी पटरी दुकानदार अपनी दुकान लगा रहे हैं। नए दुकानदारों की पहचान का सत्यापन न होने से विश्वविद्यालय की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। पुलिस कुछ रुपयों के लालच में आकर नए दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति दे रही है, जिसका हिन्दू महासभा आरंभ से ही विरोध करती रही है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में देश के ही नहीं, वरन सम्पूर्ण विश्व के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं।विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। विश्वविद्यालय की सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।
बी एन तिवारी के अनुसार सर्वेक्षण 15 अक्टूबर से आरंभ होगा। सर्वेक्षण में सभी रेहड़ी पटरी दुकानदारों के पुराने दस्तावेज और आधार कार्ड की छायाप्रति एकत्र किए जायेंगे और उनकी दुकान के साथ दुकानदार की फोटो ली जाएगी। सर्वेक्षण टीम का नेतृत्व मेट्रो रेहड़ी पटरी दुकानदार कल्याण संगठन के केंद्रीय महामंत्री थम्पी विद्रोही द्रविड़ को दिया गया है। सर्वेक्षण की सूची दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
सर्वेक्षण के बाद सभी दुकानदारों के हित सुनिश्चित किए जायेंगे और नए रेहड़ी पटरी दुकानदारों की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई आरंभ की जाएगी। सर्वेक्षण के बाद सभी योग्य पात्र दुकानदारों को सर्वेक्षण प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जिसे सभी रेहड़ी पटरी दुकानदारों को अपनी अपनी दुकान पर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय में सर्वेक्षण की प्रक्रिया सफल होने पर इसे क्रमवार पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा।
प्रवीण कपिला, देवेन्द्र कुमार शर्मा, लटूरी चन्द मीणा, मूलचंद नागर, राजेंद्र सिंह, आशीष, विष्णु, तारा चंद, पूरन लाल बंटी, सुनील, पिंकी, प्रेम शर्मा, सोमपाल, जयचंद सहित विभिन्न रेहड़ी पटरी दुकानदारों ने सर्वेक्षण के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे रेहड़ी पटरी दुकानदारों के हित में लिया गया निर्णय बताया। रेहड़ी पटरी दुकानदारों से सर्वेक्षण में सहयोग करने की अपील की गई है।