Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेश17 जून को होगा धरना प्रदर्शन सपाइयों ने बनाई रणनीति

17 जून को होगा धरना प्रदर्शन सपाइयों ने बनाई रणनीति

17 से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठेंगे सपाई

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सतराव पुलिस चौकी के दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा आदि द्वारा 20 मई 2024 को डंडों से की गई पिटाई से मारे गए दद्दन यादव के प्रकरण में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बावजूद, अब तक हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने के मामले को गंभीर प्रशासनिक अक्षमता बताते हुए समाजवादी पार्टी ने आंदोलन का हुंकार भर दिया है।
पूर्व घोषित सूचना के मुताबिक 17 जून 2024 से सतराव में अनिश्चित कालीन धरना कार्यक्रम की तैयारी हेतु सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव की अध्यक्षता में सतराव में एक बैठक रेलवे स्टेशन के पास सम्पन्न हुई, जिसमे सपाइयों ने तय किया कि 17 जून को बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता शामिल होकर दद्दन यादव प्रकरण में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी तक धरना कार्यक्रम जारी रखेंगे। सपाईयों ने कहा कि अब प्रशासन को तय करना होगा कि हत्यारोपी गिरफ्तार होंगे या न्याय की मांग करने वाले सपाई, क्योंकि अब सपाई न्यायार्थ कमर कसकर तैयार हो चुके हैं।
17 जून के इस अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम के तैयारी बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष गेनालाल यादव, बेचूलाल चौधरी, मंजूर हसन, राजन भुर्जी चंद्रभूषण सिंह यादव, आशुतोष यादव, अभिनव यादव, सतीश यादव,शमशुल अंसारी, विरेंद्र यादव, श्रवण यादव, अंजेश यादव, रामनरेश यादव, अंबिका सिंह यादव, रामाश्रय यादव, नथुनी यादव, पारसनाथ यादव, जावेद अख्तर, श्रीकांत यादव, श्रीकृष्ण यादव, राजेंद्र गोंड, राजेंद्र यादव, रमेश यादव, हरिलाल विश्वकर्मा, राजेश ठाकुर, उमेश चंद यादव, रामग्यान यादव, धीरेंद्र यादव, अजय यादव बहुगुणा, वशिष्ठ यादव, बृजभान यादव, विनोद यादव, ब्यास यादव, सुरेश नारायण आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामबहादुर यादव ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments