देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के इस्लामी कट्टरपंथी जिहादी तत्वों द्वारा निरंतर उत्पीडन, हिंदू मंदिरों प्रतिमाओं के खंडन और हिंदू सम्पतियों को हानि पहुंचाने के कुकृत्य अभी भी जारी हैं। शासन द्वारा इनको रोकने के कोई गंभीर प्रयास नहीं हो रहे हैं, इनके विरोध में हिंदू समाज ने बड़ी संख्या में ढाका, चटगांव आदि नगरों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किये हैं। विश्व समुदाय और भारत सरकार द्वारा शासन से की गई अपेक्षाओं पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है।
उल्टे, हिंदू समाज को सुरक्षा व संगठन हेतु जागृत करने वाले नेतृत्व में प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया है और जमानत भी ठुकरा दी गई है।
इस गिरफ़्तारी पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं जनपद व्यापार मण्डल जिला देवरिया का विरोध प्रदर्शन करने और हिंदू नेता को रिहा करने की मांग करने हेतु, 04/12/2024 को समय 11:00 बजे दिन स्थान – सुभाष चौक टाउन हॉल देवरिया पर प्रदर्शन करने का निश्चय किया गया है।
अतः सभी हिंदूवादी संगठनो को सूचित करते हुए समय पूर्व अपनी उपस्थिति दर्ज करावे |
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज