
मुम्बई (राष्ट्र की परम्परा)
प्रथम उत्तर भारतीय महापौर,मुंबई कांग्रेस के पुर्व कार्यकारी अध्यक्ष, मुलुंड के सुनियोजित विकास के सूत्रधार स्व.आर.आर.सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा मे भजन संध्या व भोज का आयोजन रविवार 12 फरवरी को शाम 6बजे से रात्रि10 बजे तक आर.आर. एजुकेशनल ट्रस्ट सभागृह,म्हाडा,मुलुंड पूर्व में किया जाएगा।
इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कांग्रेस से भाई जगताप (अध्यक्ष मुंबई कांग्रेस),संंजय निरुपम (पुर्व सांसद), पुर्व मंत्री मो.आरिफ नसीम खान, चंद्रकांत हंडोरे,हुसैन दलवाई,चरण सिंह सप्रा,राजेश शर्मा(पुर्व उपमहापौर),मधु चव्हाण, वीरेंद्र बख्शी,सुरेश कोपरकर, एवं भाजपा से सांसद मनोज कोटक, विधायक मिहिर कोटेचा,
शिवसेना से पुर्व सांसद संजय पाटील, पुर्व विधायक शिशिर शिंदे एवं राकापा नेता रविन्द्र पवार,मनसे, आर.पी.आई के दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर दिव्यांग व्यक्तियों को तिपहिया सायकिल एवं जरूरत मंद विद्यार्थियों को स्कूल युनिफार्म प्रदान किया जायेंगा।
आयोजक डॉ आर आर सिंह, डॉ.बाबुलाल सिंह, मोहनलाल राज ने सभी लोगों से इस अवसर पर अपने नेता,मार्गदर्शक स्व.आर.आर.सिंह को प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने का आग्रह किया है।