संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत मगहर और आस पास क्षेत्र के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। लंबे समय बाद नेशनल हाईवे-28 पर मगहर मे ओवरब्रिज की मांग को स्वीकृति मिल गई है। जैसे ही यह जानकारी स्थानीय नागरिकों तक पहुँची, लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और इस निर्णय के लिए सरकार व प्रशासन का आभार जताया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ओवरब्रिज बन जाने से न केवल जाम की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि सड़क हादसों में भी कमी आएगी। समाजसेवी गौरव निषाद, जिन्होंने ब्रिज की मांग को लेकर अनेकों बार पत्राचार किया था, ने कहा कि “यह ओवरब्रिज मगहर सहित आसपास के क्षेत्रों के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। वर्षों से लोग जिस समस्या से जूझ रहे थे, अब उससे राहत मिलेगी। हमारी आवाज़ को सुनकर इसे स्वीकृति देना सरकार का सराहनीय कदम है।”
स्कूल प्रबंधक ई. अरुण गुप्ता ने इसे क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि “यह ब्रिज नेशनल हाईवे-28 पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगा और व्यापार व रोजगार के नए अवसर खोलेगा।” स्थानीय निवासी क्लामुद्दीन ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “मगहर का यह ओवरब्रिज आम जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। इसके निर्माण से विकास की रफ्तार और तेज होगी तथा स्थानीय लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी।” स्थानीय व्यापारियों और आम जनता ने उम्मीद जताई कि परियोजना जल्द शुरू होगी और मगहर को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।