
साफ सफाई चुस्त दुरुस्त न दिखाई देने पर जताई,नाराजगी
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मंडला आयुक्त देबी पाटन की तरफ से स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर का रविवार रात को औचक निरीक्षण किया जहां पूरी तरह सीएचसी पयागपुर में हड़कंप मच गया ,अस्पताल में साफ सफाई न मिलने मरीज को बाहर की दवा लिखे जाने तथा अनाधिकृत रूप से लोगों के अस्पताल में कार्य करने पर गहरी नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई।सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य चिकित्सा की सच्चाई जाननें, मडला आयुक्त देवी पाटन मंडल की छापेमारी में कई खामियां सामने आई जिस पर, मडला आयुक्त ने अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। देवीपाटन मंडल के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर व अन्य स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराई करने के साथ ही लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई ,आयुक्त देवी पाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए रविवार को देर रात सीएचसी पयागपुर में छापा मारा जहां आयुक्त के निरीक्षण में चिकित्सक द्वारा बाहर की दवाइयां लिखा जाना तैनात कर्मचारियों के स्थान पर अनाधिकृत व्यक्ति काम करते मिलना परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न देख मडला आयुक्त ने मौजूद मिले कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई।मंडला आयुक्त के निरीक्षण के दौरान ओ एचडी वीरेन्द्र कुमार व अन्य स्टाफ मौजूद रहे। सीएचसी अधीक्षक, देर में पहुंचे, जिस पर मडलाआयुक्त ने परिसर की साफ सफाई के साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की तथा आने वाले मरीजों का उचित दवा के साथ इलाज का निर्देश दिया।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश