बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार सुबह 10.00 बजे जनपद बलिया में फेफना थानान्तर्गत औंदी गांव बृद्ध की हत्या प्रकाश में आते ही मचा हड़कंप सुबह पुलिस को परिजनों ने ट्यूवेल पर सो रहे बृद्ध की मौत की सूचना दी । सूचना में बताया गया कि रामविलास सिंह जिनकी उम्र करीब 72 वर्ष है उनकी हत्या कर दी गयी है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है तथा देखा गया गया कि जो उनका ट्यूबवेल है वहां पर वे सोए हुए थे ।जहां उनकी हत्या की गयी है। इस संबंध में तत्काल फॉरेन्सिक टीम को बुला लिया गया है, पुलिस फोर्स मौके मौजूद है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम