Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरेलवे ट्रैक के किनारे शव मिलने से हड़कम्प

रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिलने से हड़कम्प

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
बैरिया थाना क्षेत्र के हेमंतपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे हरेराम राम (52) का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मृतक के दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे। उसके पैर को भी बांधा गया था, जबकि धारदार हथियार से गला रेता गया था। परिजनों का आरोप है कि हत्यारों ने हरे राम को उनके डेरे से लाकर ट्रैक के किनारे हत्या को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गयी। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बताया जा रहा है कि हरे राम अपने घर से कुछ दूरी पर गंगापुर गांव के निकट अपने डेरे पर खाना खाने के उपरान्त सोए हुए थे। रात में हत्यारों ने उन्हीं के लोवर उनका हाथ पैर बांध दिया और बड़ी ही निर्ममता पूर्वक गला रेत कर हत्या कर दिया। गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे खून से लथपथ हरेराम राम का शव देख लोग दंग रह गये। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि रेलवे लाइन के किनारे शव रखने का मतलब निर्मम हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास था। हरेराम की पत्नी चन्द्रावती व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हरे राम के दो लड़के हैं। बड़ा लड़का केरल में प्राइवेट नौकरी करता है।
[29/09, 4:02 pm] Govind Maurya: उग्रसेन सेतु में होल होने से भारी वाहनों का आवागमन बाधित

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र के कपरवार में घाघरा व राप्ती नदी पर बने उग्रसेन सेतु में मंगलवार की रात्रि में बड़ा होल होने से भारी वाहनो का पूर्ण रूपेण आवागमन बाधित होगया है जिससे दूर दराज के लिए यात्रा करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि खतरे को देखते हुए पी डब्लू डी विभाग ने होल के चारो तरफ इट का घेरा लगा दिया है किंतु खतरा बना हुआ है। पुल के पश्चिमी छोर पर पुल पर बना सड़क होल में तब्दील हो गया है और होल से नदी को देखा जा सकता है।अत्यधिक खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग किया गया है कि कोई भी वाहन पुल पर न जा सके।सूचना मिलने पर अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर ने मौके का निरीक्षण कर होल के चारों तरफ ईट से बैरिकेडिंग कराया इस समय पुल से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। इसके चलते भारी वाहन रूट बदलकर गैर जनपदो से जाने पर मजबूर है जबकि अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर ने कहा कि उग्रसेन सेतु में होल के मरम्मत में काफी समय लग सकता है।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments