Friday, October 31, 2025
Homeबिहार प्रदेशशव मिलने से मचा हड़कंप स्थानीय पुलिस सहित डीएसपी मैरवा के द्वारा...

शव मिलने से मचा हड़कंप स्थानीय पुलिस सहित डीएसपी मैरवा के द्वारा मौके का निरक्षण कर आवश्यक निर्देश:परिजन खौफ में

भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) बिहार राज्य स्थित सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र स्थित मुड़ियारी ग्राम के झरही नदी तट पर गुरुवार को बीते दिनों से गांव से लापता युवक का शव मिला है। जिससे आस पास के लोगों में खौफ व्याप्त है। वहीं घटना की सूचना पर तत्काल पहुंच कर स्थानीय पुलिस एवं डीएसपी/एसडीपीओ मैरवां ने घटना स्थल की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी वहीं सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी मैरवा प्रमोद साह ने अपने दलबल सहित घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान जिला मुख्यालय को भेज दिया है ।शव मिलने की सूचना परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान मुड़ियारी गांव के उमेश गोंड के लापता 30 वर्षीय पुत्र दिलीप गोंड के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर नुकीले हथियार से वार कर गले को भी दबाए जाने के निशान एवं शरीर पर कई जगह गंभीर चोट देखा गया है। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी/एसडीपीओ मैरवा अजीत प्रताप सिंह, एवं इंस्पेक्टर मुकेश झा ने घटना स्थल पहुंचकर ब्लड के सैंपल ले कर जांच हेतु घटना स्थल की मिट्टी व अन्य जरूरी चीजें एफएसएल जांच के लिए लिया है।मृतक के परिजनों के मुताबिक दिलीप प्रतिदिन अपने दोस्तो के साथ घूमने जाता था। वहीं बुधवार को भी घर से खाना खाकर निकला था किन्तु रात 11 बजे तक जब वह घर नही पहुंचा तो परिजन चिंतित हो गये.और खोजबीन शुरू कर दिए थे।परिजनों ने जब दोस्तों से संपर्क किया उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया था।वही गुरुवार को घर वाले ढूंढते हुए जब झरही नदी के किनारे पहुंचे तो दिलीप एक कचड़े के ढेर में मृत हाल में पड़ा हुआ था। वहीं शव को चोटिल अवस्था मे देख मृतक का भाई दहाड़े मार– मार कर रोने लगा।इस संबंध में एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि मृतक की हत्या कर शव को कूड़े के ढेर में फेंका गया था। जिसका हमारी टीम ने घटना स्थल से ब्लड सैंपल सहित घटना स्थल से मिट्टी एवं अन्य आवश्यक चीजें एफएसएल जांच के लिए एकत्र किया है।पुलिस मृतक के दोस्तो के संपर्क में है उनके मोबाइल नम्बर की जांच की जा रही है । बहुत जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश /उद्वभेदन कर दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments