
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरिया उर्फ शामपुर के नवलपुर टोला की निवासी एक गर्भवती महिला के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब वह बच्चे की हार्टबीट जांच कराने पहुंची। जांच के दौरान स्टाफ से हुई नोकझोंक ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
बताया जा रहा है कि सदफ फातमा पत्नी शाहनवाज खान, अपने पिता नदीम खान के साथ सीएचसी के महिला वार्ड में बच्चे की हार्ट बीट जांच के लिए पहुँची थीं। पहले भी दो बार मशीन खराब होने के कारण उन्हें लौटा दिया गया था। इस बार भी उन्हें बताया गया कि मशीन खराब है और नर्स ने आला (स्टेथोस्कोप) से जांच की बात कही, जिससे नाराज होकर गर्भवती महिला और उनके पिता ने विरोध जताया।
मामले ने तूल पकड़ लिया और अस्पताल परिसर में जमकर बहस और हंगामा हुआ। मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ और डॉक्टरों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार, महिला के पिता नदीम खान खुद भी सीएचसी परिसर में कार्यरत हैं और वहीं रहते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्भवती महिला को बार-बार लौटाए जाने से वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी थी, जिस कारण मामला इतना बिगड़ गया।
इस संदर्भ में पुछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अतुल कुमार ने बताया कि मशीन खराब नहीं थी मशीन की बैटरी डाउन थी जिसको बदल दिया गया था इस स्टॉप नर्सों की कमी से ऐसी शिकायतें आती है ।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान