Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेपेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक दर्जन से...

पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक दर्जन से अधिक पर मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नादोली में बुधवार को ज़मीनी विवाद और पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडों से लैस दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य को भी चोटें आई हैं।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कराया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इलाज के लिए भिजवाया।

गुरुवार को उपनिरीक्षक जग नारायण की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 13 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पहले पक्ष से लालती देवी, शिव कुमार, तारा, चंदा, कंचन और शिपु शामिल हैं, वहीं दूसरे पक्ष से राकेश यादव, लल्लन यादव, अनिल यादव, कमला देवी, प्रिंस यादव, बेबी देवी और रिंकू देवी के नाम एफआईआर में दर्ज किए गए हैं।

इन सभी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
कार्यवाहक प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments