
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नादोली में बुधवार को ज़मीनी विवाद और पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडों से लैस दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य को भी चोटें आई हैं।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कराया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इलाज के लिए भिजवाया।
गुरुवार को उपनिरीक्षक जग नारायण की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 13 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पहले पक्ष से लालती देवी, शिव कुमार, तारा, चंदा, कंचन और शिपु शामिल हैं, वहीं दूसरे पक्ष से राकेश यादव, लल्लन यादव, अनिल यादव, कमला देवी, प्रिंस यादव, बेबी देवी और रिंकू देवी के नाम एफआईआर में दर्ज किए गए हैं।
इन सभी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
कार्यवाहक प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
More Stories
संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गईं जनता की समस्याएँ
भाजपा ने राधाकृष्णन को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, 9 सितंबर को होगा चुनाव
झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत