युवक को लगा चाकू गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार की रात ग्राम धौला पण्डित में बारात में हो रही नाच देखने के समय आपत्ति जनक टिप्णी करने को लेकर वर पक्ष व वधु पक्ष में मारपीट हो गयी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम धौला पण्डित निवासी मलखान यादव की पुत्री की शादी 25/11/2024 सोमवार को थी, शादी को लेकर मलखान यादव के घर मे काफी उत्साह का माहौल था।
बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गड़ौना से मलखान यादव के घर बारात आयी, रात में लगभग 11 बजे नाच देखने मे आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने को लेकर वर पक्ष व वधु पक्ष के बीच मारपीट हो गई, मारपीट के दौरान वधु पक्ष के काशी यादव उम्र 35 वर्ष को चाकू लग गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल काशी यादव को महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजा, यहाँ के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहाँ काशी यादव का इलाज चल रहा है।वही मारपीट के दौरान वर पक्ष के रविंदर यादव उम्र 35 भी घायल हुए जिनकी तबियत सामान्य हैं।
More Stories
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया