संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ के दिशा- निर्देशों के क्रम में ग्रीष्मावकाश के उपरांत सोमवार को विद्यालय खुलने पर जनपद के समस्त विद्यालयों में छात्रों का स्वागत शिक्षकों ने उत्सव के रूप में मनाते हुए किया। जिसमें विद्यालय को गुब्बारे, रंगोलिया के माध्यम से सजाया गया तथा सभी बच्चों को तिलक लगाकर एवं नवप्रवेशी कक्षा एक एवं छः के छात्र-छात्राओं को फूलमाला पहनकर एक अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं समस्त जनपद स्तरीय व विकास खंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी विद्यालयों में इस कार्य में सम्मिलित होते हुए सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई साथ ही विद्यालयों का निरीक्षण भी किया।छात्र भी पहले दिन अधिकारियों को अपने बीच देखकर प्रसन्न हुए। छात्रों को एमडीएम में स्वादिष्ट भोजन भी उपलब्ध कराया गया।जिसमें खीर, हलवा, मिष्ठान तथा फलों का वितरण किया गया। छात्रों के चेहरे पर भी अलग ही चमक देखने को मिली।
इन सभी कार्य में इस बार विद्यालयों के प्रारंभ में विद्यालय की साफ सफाई एवं समर कैंप की आयोजन के कारण भी माहौल में बहुत परिवर्तन नजर आया। इसके अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एकेडमिक टीम से एआरपी एवं एसआरजी द्वारा भी अलग-अलग विद्यालयों में छात्रों के साथ इन पलों को बिताते हुए सुखद बनाया।जिला प्रशासन एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों ने सभी बच्चों को नियमित रूप पूर्ण गणावेश में विद्यालय आने एवं घर पर नियमित अध्ययन करने की आदत का विकास करने की एवं संचारी रोगों से बचने का के विषय में भी अवगत कराया।
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा कई प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रतिभाग किया गया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि