July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी के मामले हुआ आपसी समझौता

भटनी / देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) 27 मई…भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शोध विभाग गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रमुख रोशन जमीर कल्लू के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गयी अभद्र टिप्पणी के बाद दोनो पक्षो द्वारा थाने मे एक दुसरे के खिलाफ थाने मे तहरीर दिया गया ।जिसके बाद द्वितीय पक्ष अमरजीत यादव पुत्र रामभरोसा यादव ग्राम कोडरा ठाकुर थाना कोतवाली सलेमपुर निवासी व सलीम पुत्र मु रजाक निवासी नगर पंचायत भटनी के वार्ड संख्या 5 हरिकीर्तन मुहल्ला थाना भटनी निवासी द्वारा अपनी की गई गलतियों का प्रथम पक्ष रोशन जमीर को टिप्पणी के सम्बन्ध मे माफीनामा दिये जाने और भविष्य मे इस तरह की गलती न किये जाने के आस्वासन पर दोनो पक्षो द्वारा समझौता कर लिया गया ।समझौते में द्वितीय पक्ष के सलीम पुत्र रजाक व अमरजीत यादव पुत्र रामभरोसा यादव ये अपनी की हुई गलतियों को माफी मांगते हुए कहा कि आज के बाद इस तरह की कोई भी गलती हमलोगों द्वारा नही होगी। लिखित माफी नामा के आधार पर आपसी सुलह समझौता हुआ।

संवादाता देवरिया…

You may have missed