Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवृक्षारोपण कार्य में दिखावा न हो- मंडलायुक्त

वृक्षारोपण कार्य में दिखावा न हो- मंडलायुक्त

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। वृक्षारोपण महाअभियान 2025 को प्रभावी और सफल बनाने हेतु आयुक्त गोरखपुर मंडल, अनिल कुमार ढींगरा ने तहसील हाटा सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।बैठक में ग्राम विकास, नगर पालिका, नगर पंचायत, पशुपालन, रेशम, वन एवं कृषि विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने अधिकारियों से पौधों के आवंटन, चिन्हित भूमि, वितरण की वर्तमान स्थिति सहित तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।ढाढ़ा क्षेत्र के रेंजर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 39,72,500 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें से 10,49,600 पौधे वन विभाग और शेष 29,22,900 पौधे अन्य विभागों द्वारा लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को पौधे उपलब्ध करा दिए गए हैं और 9 जुलाई को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा।आयुक्त अनिल कुमार ढींगरा ने सख्त लहजे में कहा कि वृक्षारोपण का कार्य केवल औपचारिकता न बने, यह पूरी तरह से वास्तविक और सुरक्षित हो। पौधे ऐसी भूमि पर लगाए जाएं जहाँ उनकी उचित देखरेख और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वृक्षारोपण स्थलों पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए ताकि आयोजन की गरिमा बनी रहे और स्थानीय सहभागिता भी सुनिश्चित हो।
बैठक में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने आश्वस्त किया कि जिले में वृक्षारोपण अभियान के तहत दिए गए लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, एसडीएम योगेश्वर सिंह, तहसीलदार जया सिंह, प्रभारी वनाधिकारी वरुण सिंह, सीओ कसया कुंदन सिंह, एडिशनल सीएमओ डॉ. अवधेश कुशवाहा, नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, ईओ मीनू सिंह, बीडीओ हाटा हरीश चंद्र सिंह, सुकरौली की बीडीओ उषा पाल सहित जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।इस दौरान कृषि विभाग, हाटा द्वारा तैयार किए गए दलहन, तिलहन एवं मोटे अनाज के किट का वितरण आयुक्त श्री ढींगरा द्वारा किसानों को किया गय।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments