November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला कारागार में प्रतिबंधित सामग्रियों की हो निगरानी- एडीजे

डीएम-एसपी ने जिला जेल का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का मासिक निरीक्षण किया गया। सभी बंदियों के बैरक में जाकर उनसे बात-चीत की गई तथा बीमार बंदियों के स्वास्थ संबंधी हाल चाल लिया गया तथा अल्प वयस्क बंदियों के पठन पाठन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह द्वारा जेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई बंदी अपने मामले में पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता अथवा अन्य कोई प्रार्थना पत्र देता है तो उसका त्वरित निस्तारण कराया जाए। पाकशाला में पक रहे पकवान का भी निरीक्षण किया गया तथा जेलर को साफ-सफाई एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि जिला कारागार में कोई भी प्रतिबंधित सामग्री आने ना पाए।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय, जेलर रंजीत राय, डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, हरिकेश कुमार, गीतारानी, जेल वार्डर संदीप पांडेय, सिद्धार्थ सहित कर्मचारीगण एवं जेल में पराविधिक स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे।
एक अन्य समाचार के अनुसार जिलाधिकारी महेन्द्र तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने संयुक्त रुप से जिला कारागार संतकबीरनगर का औचक निरीक्षण किया।
अधिकारीद्वय द्वारा निरीक्षण के दौरान हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई, तत्पश्चात कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई । मौजूद सभी कारागार कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन सही तरीके से करें । जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।