July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुरेश गोपी के मंत्री पद छोड़ेंने की चर्चा

केरल से एकमात्र बीजेपी सांसद सुरेश गोपी मोदी मंत्रिमंडल छोड़ रहे हैं। वे केरल की त्रिशूर सीट से जीते हैं।

दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा)। केरल से एकमात्र बीजेपी सांसद सुरेश गोपी मोदी मंत्रिमंडल छोड़ रहे हैं। वे केरल की त्रिशूर सीट से जीते हैं।उन्होंने पार्टी से अनुरोध किया है कि उन्हें मंत्री पद से मुक्त कर दिया जाए। गोपी मलयालम सिनेमा के बड़े सितारे हैं। उन्होंने कहा है कि उनके हाथ में कई फिल्में हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है। सांसद के रूप में वे अपने संसदीय क्षेत्र की सेवा करते रहेंगे।
शपथ लेने के चौबीस घंटे से भी कम में मंत्री पद छोड़ने के ऐलान पर सियासी गरियारों में हैरानी जताई जा रही है।

सांसद सुरेश गोपी ने एक्स पर दिया स्पष्टीकरण

भाजपा सांसद सुरेश गोपी एक्स पर दिया स्पष्टीकरण ! केरल से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सुरेश गोपी, जिन्होंने कल केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली, ने ट्वीट किया, “कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. यह पूरी तरह गलत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं.”..