November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फाइलेरिया रोग का बचाव तो है, लेकिन इलाज नहीं

फाइलेरिया जागरूकता एवं दवा वितरण शिविर आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले शिवशंकर चतुर्वेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, तुंगपार में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय फाइलेरिया जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला मलेरिया अधिकारी डा. राकेश कुमार पाल ने फाइलेरिया बीमारी के विषय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों और छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताते हुए इसके उन्मूलन के उपाय भी बताए।
शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कौशलेंद्र मणि त्रिपाठी ने स्वयं इस बीमारी से बचाव हेतु दवा खाकर दवा वितरण का आरम्भ किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार मिश्र, मलेरिया अधीक्षक सीमा, चैनल मैनेजर रितेश त्रिपाठी, विश्वजीत दुबे, शेषनाथ चौधरी सहित महाविद्यालय के सभी इकाइयों के एनएसएस स्वयंसेवक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।