Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से सुमही गांव में हड़कंप

एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से सुमही गांव में हड़कंप

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के कौड़ीराम विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मलवली के सुमही गांव में एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने से, गांव में भय एवं दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या पहले बहुत कम थी परंतु आज संक्रमितों की संख्या दर्जनों में हो गई है। इस बीमारी का संक्रमण गांव में तेजी से पांव पसार रहा है। जिसमें युवा, बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे सभी इसके शिकार बन रहे हैं। गांव के कई लोग इस बीमारी से कॉल के गाल में समा चुके है, लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य विभाग एवं गांव के जिम्मेदार लोग अभी भी इस बीमारी से अनभिज्ञ व लापरवाह बने हुए हैं। यदि समय रहते इस बीमारी पर नियंत्रण नहीं किया गया तो स्थिति अत्यधिक ही भयावह हो जाएगी। उक्त गांव में एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम की टीम द्वारा विगत दिनों प्राथमिक विद्यालय सुमही गांव में कैंप लगाकर एचआईवी संक्रमित मरीजों के परिजनों सहित कई ग्राम वासियों के रक्त सैंपल लेकर एचआईवी का परीक्षण किया तथा इस बीमारी के लक्षण एवं उसके बचाव के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया। इस अवसर पर कौड़ीराम स्वास्थ्य केंद्र की टीम सहित स्कूल के स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सहित गांव के महिला पुरुष और बच्चों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments