
उच्च प्राथमिक विद्यालय इटहुंआ चन्दौली के होनहार छात्र सम्मानित
सलेमपुर ,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। अगर कोई भी छात्र परिश्रम करता है तो उसका जीवन उसके दम पर सफल होगा ,कहीं भी रहेगा तो अपने प्रतिभा के कारण चमकता रहेगा। उक्त बातें क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय इटहुआं चंदौली में होनहार छात्रों के सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर रामप्यारे राम ने कहा। उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई मोल नहीं होता है।यही होनहार छात्र आगे चलकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं।सीमित संसाधन व ग्रामीण क्षेत्र से होने के बाद भी इन छात्रों ने मन से शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन को संवारने के महत्वपूर्ण कार्य किया है।इनकी जो भी सराहना किया जाए उसकी कोई सीमा नही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय गुप्त ने कहा कि लगातार तीन साल से इस एकल विद्यालय के तीन छात्र आश्रय पद्धति सर्वोदय विद्यालय के लिए चयन किए गए हैं। इस साल हार्दिक देव का चयन हुआ है वहीं कक्षा 6में हार्दिक, कक्षा 7में कुमारी लक्ष्मी व कक्षा 8 में कृति को प्रथम स्थान पर आने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया है। हम लोग व सरकार लगातार कोशिश कर रही हैं कि बेसिक शिक्षा का स्तर कान्वेंट स्कूल से कम नहीं हो। दौरान के दौरान नेबुलाल,धीरेंद्र गौतम,अनिल सिंह कुशवाहा, सुमन कुशवाहा आदि शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
शिक्षा की उम्र में किताबों और कॉपियों की बजाय कूड़े के ढेर में अपने नसीब तलाशते मासूम बच्चे
मुफ्त ओपीडी का 290 वा एपिसोड, सैकड़ो मरीज हुए लाभान्वित
गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर सड़क हादसा, पति-पत्नी घायल, तीन वाहन क्षतिग्रस्त