
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर माल गोदाम चौराहे पर स्थिति मौनी बाबा आश्रम में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित पंच कुण्डीय महायज्ञ के छठवें दिवस हरिद्वार से आयी सन्तों की टोली के द्वारा पंच कुण्डीय यज्ञ का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।टोली का नेतृत्व कर रहे सत्यनारायण”सत्य”ने यज्ञ की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ से मनुष्य के समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है, यज्ञ से पर्जन्य की वर्षा होती है। पर्जन्य से अन्न का उत्पादन बढ़ता है,औऱ अन्न से प्राणियों का पोषण होता है।उन्होंने कहा कि यज्ञ से जहाँ वातावरण शुद्ध होता है वहीं पर्यावरण संतुलित एवं संरक्षित होता है,मन्त्रों के साथ यज्ञ में सुगन्धित जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री एवं सुगन्धित द्रव्यों से डाली गयी आहुतियों से उतपन्न हुयी ऊर्जा से देवताओं को पोषण मिलता है, और वें प्रसन्न होते हैं।नव चेतना विस्तार केंद्र के तत्वावधान में आयोजित पंच कुण्डीय यज्ञ में श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में भाग लिया।परिवार के ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बताया रविवार को विशाल भण्डारे के साथ सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।एक सप्ताह से चल रहे गायत्री महायज्ञ एवं देवी भागवत कार्यक्रम से समूचा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर है।इस अवसर पर शान्ति कुंज हरिद्वार से आयी सन्तों की टोली के मालिकराम शर्मा,मैनबहादुर सिंह,अनुराग कश्यप,सन्तोष सिंह,सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।
More Stories
जम्मू-कश्मीर के रामबन में भीषण सड़क हादसा: 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी, टेकऑफ के 32 सेकंड बाद हुआ था ब्लास्ट
चार मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप, कई लोग मलबे में दबे, राहत कार्य जारी