
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। फाजिलनगर के नारायणपुर कोठी स्थित न्यू लाइट स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाजिलनगर के पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।आज के बच्चे हमारे राज्य और हमारे देश का भविष्य हैं। आज मैं जिन शानदार चेहरों को देख रहा हूँ। जिन्हें पुरस्कार मिल रहे हैं और जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। वे बड़े होकर निश्चित रूप से कल हमारे प्यारे देश के नागरिक बनेंगे।वे बड़े होकर बड़ी सफलता,नाम और शोहरत के साथ-साथ उच्च मानवीय मूल्यों को प्राप्त करेंगे। विशिष्ठ अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व भाजयुमो के जिलाउपाध्यक्ष सत्यम शुक्ला ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आज यहाँ बच्चों ने जो प्रतिभा दिखाई है।इससे सिद्ध होता है कि इनमें समाज के योग्य नागरिक बनने की क्षमता है। शिक्षा का मतलब सिर्फ़ कक्षा की चार दीवारों के भीतर होने वाली गतिविधियों से कहीं ज़्यादा है। यहां के शिक्षक कम संसाधन में जितना बेहतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे रहे हैं।वह अपने आप में काफी सराहनीय है। इस दौरान बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश भक्ति पर नाटक, सामाजिक मुद्दे दहेज प्रथा सहित पर्यावरण और सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। संचालन सैफुल्लाह ने किया। प्रधानाचार्य हरेश चौबे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान विजय राव,राहुल पाठक,अतुल पाण्डेय,नीतीश मिश्रा,योगेश यादव,अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
नावालिका को बलेरो ले गई :पुलिस पर हैं सत्ता के दबाव में आरोपी छोड़ने जैसे गंभीर आरोप
जनता के हक के लिए होगा संघर्ष-विजय रावत
युवक की गोवा में मौत गांव में कोहराम