Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाहन दुर्घटनाओं में बेमौत मर रहे गोवंशी पशुओं का कोई पुरसाहाल नही

वाहन दुर्घटनाओं में बेमौत मर रहे गोवंशी पशुओं का कोई पुरसाहाल नही

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत।वाहनों की टक्कर से घायल होकर तड़प रहे गोवंश को नोच रहे कौवा व कुत्ते,परंतु ऐसे गोवंश ओं का यहां कोई पुरसा हाल,नहीं है खेतों में पानी भर जाने के कारण गोवंश ओं का मुख्य ठिकाना बहराइच गोंडा मार्ग का मुख्य मार्ग बना हुआ है।जहां अज्ञात वाहनों से टकराकर गॉगल्स मर रहे कुछ जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रहे जिन्हें कौवा और कुत्ते नोच कर खा रहे ।परंतु इस तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है। जिसका ताजा उदाहरण पयागपुर बस स्टॉप के मुख्य चौराहे पर देखा जा रहा है जहां एक गोवंश को कौवा और कुत्ते दोनों नोच रहे थे कोई हटाने वाला नहीं।सरकार जहां गांव में गौ आश्रय स्थल का निर्माण करा कर,गोवंश को सुरक्षित करने का दावा कर रही है। वही पयागपुर क्षेत्र में सरकार के आदेश का असर नहीं दिख रहा है।खेतों में जलभराव के कारण गौवशअब ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर मुख्य मार्ग पर अपना ठिकाना बना लिया है। वही रात में तीव्र गति से चलने वाले वाहन इन्हें रौंद रहे हैं। इस संदर्भ में जब खंड विकास अधिकारी पयागपुर सौरभ कुमार पांडे से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि छुट्टा घूम रहे गौवशो के सुरक्षा के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। जिससे दुर्घटना से बचाया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments