February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ठंड से बचाव के लिए नहीं है व्यवस्था

सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। ठंड लगातार बढ़ रही। गलन ने लोगों को अलाव का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लानगर में मरीजों व तीमारदारों के लिए ठंड से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजो को ओढ़ने के लिए कंबल तो मिलता है। पर वार्ड में हीटर की व्यवस्था नहीं है। अस्पताल परिसर में अलाव भी नहीं जलवाया जाता है। अस्पताल आने वाले मरीजो व तीमारदारों को ठंड में ही इलाज कराने की मजबूरी है। बुधवार दोपहर 12:00 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लानगर में हमारी पड़ताल टीम ने जायजा लिया। वार्ड में सर्दी से बचने के लिए हीटर अथवा ब्लोअर की कोई व्यवस्था नहीं दिखी। अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि मरीजो को कंबल दिया जाता है। लेकिन हीटर नहीं है । हजारीलाल,जगदीश,रामचंदर आदि ने बताया कि खांसी व बुखार की दवा लेने आए हैं। नंबर आने की प्रतीक्षा में बैठे हैं। डा० विजय भान को दिखाना है। चिकित्सक डॉक्टर विजय भान ने बताया कि गंभीर मरीज को तत्काल देखा जाता है। सामान मरीजो को नंबर से देखा जाता है। लैब टेक्निकल महेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सीवीसी मशीन अभी उपलब्ध नहीं है । अस्पताल में डेंटल सर्जन की तैनाती तो है।लेकिन सुविधा उपलब्ध नहीं है। टेक्नीशियन की तैनाती न होने से एक्स रे मशीन भी धूल फाक रही। हड्डी रोगी व क्षय रोगियों को एक्स- रे कराने के लिए निजी केंद्रो का सहारा लेना पड़ता है। बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती नही है।
स्टाफ नर्स शालनी श्रीवास्तव ने बताया कि 85 डिलीवरी जनवरी माह में अभी तक हुआ है। मरीज रामचंद्र, हजारीलाल, जगदीश यादव आदि लोगों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लानगर में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहता है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गिरधर चौहान ने बताया कि जाँच कर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा।