
देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे देश में हर्षोल्लास और गहरी आस्था के साथ मनाया जा रहा है। मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनियों से सजाया गया है। विभिन्न स्थानों पर भजन-कीर्तन, झांकियां और मटकी फोड़ जैसी प्रतियोगिताएं भक्तों में उत्साह भर रही हैं।
मथुरा-वृंदावन सहित देशभर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर में विशेष सजावट और भव्य आरती के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है।
मध्यरात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण जन्म के समय मंदिरों की घंटियों की गूंज और “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाएगा।
भक्तजन व्रत, पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण से परिवार की खुशहाली और देश की समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
More Stories
शॉर्ट सर्किट से लगी आग नगरी समेत,लाखों का सामान जलकर राख
प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू, 10 जनवरी तक चलेगा
जहां भाव और भावना हो वहां स्वयं ईश्वर को भी भक्त के अनुरूप ही प्रकट होना पड़ता है