
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार टोला शिवपुर निवासी ठाकुर प्रसाद का बीती रात समय करीब 12ः30 बजे घर पर अचानक तबियत खराब हुई और घर पर ही उनकी मौत हो गयी। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत बागापार टोला शिवपुर निवासी ठाकुर प्रसाद पुत्र अवसान 60 वर्ष जो वर्तमान समय मे वार्ड नं. 4 के ग्राम पंचायत सदस्य थे। बृहस्पतिवार की रात करीब 12ः30 बजे भोजन करके घर पर सो रहे थे कि अचानक मिचली आया और उल्टी करने लगे। परिजनों को बुला ही रहे थे कि अचानक जमीन पर गिर गए और उनकी मृत्यु हो गयी। घटना को देख परिजनों ने शोर मचाया शोर को सुन कर अगल बगल के तमाम लोग जुट गए और जब तक लोग कुछ समझे तब तक उनकी मौत हो गयी। परिजनों ने घटना की सूचना नात रिश्तेदार व ग्राम प्रधान को दी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया ।
बताते चले कि ठाकुर प्रसाद के दो लड़के हैं। जिसमे बड़ा मुकेश व छोटा गोरख है।जो वर्तमान समय मे रोजी- रोटी की चक्कर मे बाहर हैं। दोनों लड़के विवाहित हैं। घटना के बाद पत्नी फूलमती देवी सहित सभी परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। उनका अंतिम संस्कार मठघाट पर कर दिया गया।
More Stories
आगामी गणेश पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमनाथ मंदिर बैठक सम्पन्न
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश