Wednesday, November 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपयागपुर क्षेत्र में डायग्नोस्टिक सेंटरो की भरमार जनता का हो रहा शोषण

पयागपुर क्षेत्र में डायग्नोस्टिक सेंटरो की भरमार जनता का हो रहा शोषण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर क्षेत्र में डायग्नोस्टिक सेंटर की हो रही भरमार बिना रेडिवोग्राफर के एक्सरे कर भोली भाली जनता के शोषण के साथ उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है!
वही डाइगोनिस्टक सेंटर के संचालको की चांदी है! लेकिन जगह-जगह खुले सेंटरों पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है!
क्षेत्र में खुले डायग्नोस्टिक सेंटरों पर एक्सरे से लेकर अल्ट्रासाउंड खून जांच के नाम पर मनमाना पैसा वसूलकर किया जा रहा है! जांच के नाम पर चल रहे लूट घसोट पर प्रतिबंध न लग पाने से जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ के साथ उनका शोषण किया जा रहा है ! जबकि क्षेत्र में चल रहे डायगोलिस्टक सेटरो पर रेडिवोग्राफर के द्वारा ही अक्सरे होना चाहिए लेकिन नियम कानून को ताक पर रखकर खुलेआम विभिन्न जांच के नाम पर मनमाना पैसा वसूल किया जा रहा है! वही जय डायग्नोस्टिक केंद्र के संचालक जया व्यापारिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरा लाइसेंस मजबूत है और लोगों के बारे में नहीं बता सकती हूं!
इस बारे में जब उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे सैंटरो की जांच के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों को पत्राचार कर जांच कराया जायेगा!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments