March 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिक्षा जगत में सुधार लाने के लिए अल-इल्म फाउंडेशन ट्रस्ट को मजबूत करने की जरूरत: सूफी कलीम साहब

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा के मलसी खास स्थित मदरसा गौसिया में हजरत मौलाना सूफी कलीम साहब वास्ती की सरपरस्ती में तंजीम अल-इल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ओलमा और मस्जिद के इमाम हज़रात की सालाना मीटिंग हुई जिसमें लगभग 50 ओलमा उपस्थित हुए।
जामिया इमाम ए आज़म अबू हनीफा के प्रबंधक हाफिज इरशाद ने कुरान की तिलावत से बैठक की शुरुआत की उसके बाद हैदर अत्तारी ने बेहतरीन नात शरीफ पेश की । तंजीम के सेक्रेटरी मौलाना अब्दुल कय्यूम निजामी ने संगठन के पिछले 4 सालों की उपलब्धियों को गिनाया साथ ही उन्होंने संगठन की कार्यशैली पर सुझाव मांगा लगभग दर्जन लोगों ने संगठन की कार्यशैली को दुरुस्त करने के लिए अपने कीमती सुझाव दिए इसी दौरान अल-इल्म फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा समाज में उत्कृष्ट समाज सेवा करने वाले हाफिज शम्स तबरेज फरनाहा हाफिज शहीद महुवारी मौलाना अमीरुद्दीन पथर देवा मौलाना आफताब बाबू पट्टी कारी गयासुद्दीन बेलवा बाजार हाफिज असलम निजामी हाफिज मोनीस आजम बेलवनिया मौलाना ज़काउल्लाह रामपुर मौलाना अब्दुल कयूम बेलम्हां बाजार समेत 37 मस्जिदों के इमाम को सूफी साहब के जरिए चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।मीटिंग में कुछ बातें भी सर्वसम्मति से तय की गई।अंत में सूफी साहब ने कहा कि संगठन की तरफ से एक-एक करके बहुत सारे काम होते रहेंगे उसके लिए संगठन को आर्थिक मजबूती प्रदान करने की जरूरत है।