July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्राथमिक विद्यालयो मे है बेहतर शिक्षा का माहौल – खंड शिक्षा अधिकारी

प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम संपन्न

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं 2 गौतम बुद्ध नगर के प्राथमिक विद्यालय मे स्कूल चलो अभियान 2025-26 तथा विद्यालय के सभी कक्षाओ मे उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को, अंक पत्र वितरण तथा विद्यालय का वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भलुअनी के खंड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार, द्वारा अपने संबोधन में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अभिभावकों से अधिक से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन कराने हेतु जोर दिया गया और प्रतिदिन अपने बच्चों को विद्यालय में भेजने हेतु प्रेरित किया गया तथा छात्रों को भी मन लगाकर अध्ययन करने के लिए कहा गया। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश मे भलुअनी खंड शिक्षा विभाग अपना सर्वोच्च स्थान बनाया है, यह आप सभी अध्यापको एवं छात्रो की मेहनत और लगन की बदौलत हुआ है। भलुअनी खंड के सभी अध्यापक अपने अपने विद्यालयो मे कड़ी मेहनत कर रहे है, प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्कूल चलो अभियान सिर्फ प्रदेश सरकार की योजना नही है यह हम सभी की नैतिक योजना है, हम अधिक से अधिक बच्चो का नामांकरण प्राथमिक विद्यालयो मे कराये ताकी एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाये। उन्होंने अध्यापको से कहा कि गांवो मे जाकर बच्चो के नामांकन कराने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करे।
विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सभी कक्षाओ मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी मे पास सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक व पूर्व ग्रामप्रधान रामबदन यादव एवं संचालन शिक्षक दुर्गेश कांदू द्वारा किया गया। विद्यालय प्रभारी संजय कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे अमृतराज सिंह, अनीता यादव, रीता देवी, संगीता देवी, बृजबिहारी प्रसाद, जयनाथ यादव, संजय कुमार गुप्ता, मदन मोहन मिश्र, दिनेश सिंह, भगवान दास मद्धेशिया, सभासद पोतन पासवान, कृष्ण कुमार सिंह, राजेश मिश्र, रामप्रवेश यादव, धीमांशु सिंह, अमित सिंह, आदि मौजूद रहे।