
जलपाईगुड़ी/पश्चिम बंगाल(राष्ट्र की परम्परा)
दिल से जुड़ी हर बात को बिखर जाने दिया,
खुद को संभाला, मगर उसे जाने दिया।
वो वादे, वो कसमें, वो बातें अधूरी,
हर याद को अब धुंध में खो जाने दिया।
तो फिर यूं हुआ मैंने उसे जाने दिया।।
चाहत के सफर में थे कांटे भी बहुत,
हर चोट को अब दर्द में बदल जाने दिया।
वो जो न समझा मेरे दिल की जुबां,
उसके हर सवाल को हवा में उड़ जाने दिया।
तो फिर यूं हुआ मैंने उसे जाने दिया।।
मोहब्बत की वो रातें, वो ख्वाब सुनहरे,
हर रंग को अब बेरंग हो जाने दिया।
सहर की तलाश में जो रातें गवाईं,
उन जख्मों को अब वक्त का मरहम पाने दिया।
तो फिर यूं हुआ मैंने उसे जाने दिया।।
आंखों के किनारे जो आंसू छुपे थे,
हर बूंद को अब समंदर में मिल जाने दिया।
आरज़ू जो कभी दिल का गहना रही,
उस ख्वाब को भी मैंने खाक हो जाने दिया।
तो फिर यूं हुआ मैंने उसे जाने दिया।।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत