देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना श्रीरामपुर पुलिस टीम ने बिहार राज्य में हुई मोटरसाइकिल चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल पांच चोरी की मोटरसाइकिलें, पांच मास्टर चाभियां और तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं। बरामद मोटरसाइकिलों की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई।
इसे भी पढ़ें – सेवा समिति के शैक्षिक संस्थानों में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया
इस ऑपरेशन को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया।संदिग्ध चेकिंग के दौरान मिली सफलताथानाध्यक्ष श्रीरामपुर डॉ. महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2026 की सायं प्रतापपुर बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास देशी शराब ठेके के समीप संदिग्ध वाहन, व्यक्ति एवं वस्तुओं की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगी होने के संदेह में पुलिस ने दो युवकों को रोका। पूछताछ के दौरान उनके जवाब संतोषजनक न होने पर पुलिस ने सख्ती से जांच की, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ।पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य स्थानों से चार और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त पांच मास्टर चाभियां और तीन फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गईं। जांच में सामने आया कि ये दोनों आरोपी लंबे समय से अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचानगिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचानआशीष भगत पुत्र उमेन्द्र भगत, निवासी सेमरिया, थाना नौतन, जनपद सीवान, बिहारअंकित पुत्र उसियर भगत, निवासी सेमरिया, थाना नौतन, जनपद सीवान, बिहारके रूप में हुई है।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बिहार के विभिन्न जिलों से मोटरसाइकिल चोरी कर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में उन्हें बेचने या उनके पार्ट्स अलग-अलग स्थानों पर खपाने का काम करते थे।बिहार के थानों में दर्ज हैं मुकदमेबरामद की गई मोटरसाइकिलों के संबंध में बिहार राज्य के विभिन्न थानों में पहले से ही अभियोग दर्ज पाए गए हैं। थाना मैरवा, जनपद सिवान (बिहार) में वाहन स्वामी भृगुनाथ तिवारी द्वारा 13 दिसंबर 2025 को अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी प्रकार, एक अन्य मामले में थाना टाउन, जनपद सिवान में हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज है।इन सभी तथ्यों के आधार पर थाना श्रीरामपुर, जनपद देवरिया में मु0अ0सं0-14/2026 धारा 317(2), 317(5), 341(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।बरामदगी का पूरा विवरणपुलिस द्वारा बरामद किए गए वाहनों और सामान में शामिल हैं—हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (काला रंग) रजिस्ट्रेशन नंबर BR29AP4475हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (ब्लैक) रजिस्ट्रेशन नंबर BR29AB8111हीरो सुपर स्प्लेंडर (लाल-काला) रजिस्ट्रेशन नंबर UP54Y2264हीरो HF डीलक्स (काला-लाल) रजिस्ट्रेशन नंबर BR29V7954एक अन्य स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (चेसिस नंबर MBLHAL0APDHE02808)पांच मास्टर चाभियांतीन फर्जी नंबर प्लेट (BR29BA9223, UP52W1342, BR29K2052)पुलिस टीम की सराहनीय भूमिकाइस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक विपिन यादव, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल हरिकेश गुप्ता, कांस्टेबल रवि प्रकाश पटेल, कांस्टेबल राजेन्द्र राव और कांस्टेबल सोनू यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए उनके कार्य को अनुकरणीय बताया।अपराधियों पर कसेगा शिकंजादेवरिया पुलिस की इस कार्रवाई से अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोहों पर बड़ा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से और भी अहम जानकारियां मिल सकती हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह सफलता आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगी और अपराधियों में भय पैदा करेगी।
